शहपुरा नगर के मरवारी रोड स्थित नव्या कलेक्शन में अज्ञात चोरों ने नव्य कलेक्शन की कपड़े दुकान में चोरी करने का प्रयास किया लेकिन चोर असफल हुए अज्ञात चोरों की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । दरअसल अज्ञात तीन चोर नव्या कलेक्शन कपड़े दुकान में चोरी करने का प्रयास किया और वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका एक वीडियो बुधवार सुबह 11:30 वायरल हुआ ।