मध्यप्रदेश के बड़वाह सिद्धवरकूट रोड पर नगर से लगभग बारह किमी दूर वन क्षेत्र स्थित तपोभूमि च्यवन ऋषि आश्रम महोदरी में सोमवार को उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचंद्र भगवान की जयंती भक्ति भाव व धार्मिक अनुष्ठानों के साथ धूमधाम से मनाई गई।आश्रम के श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन निर्वाण श्री रामगोपालदास जी महाराज उदासीन की सद्प्रेरणा से एवं आश्रम के गादीपति संत विजयदास जी