शहर चलो अभियान से पहले प्रशासन की तैयारियों का हाल प्री कैंप में साफ झलक गया। हाउसिंग बोर्ड स्काउट मैदान में आयोजित कैंप में पार्षद जिनेंद्र शर्मा, चंदन सिंह और अभयंकर शर्मा ने नाराजगी जताई। उनका आरोप था कि न तो कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहा और न ही समस्याओं का समाधान हुआ। रोड लाइटें बंद, टूटी सड़कें, कचरा संग्रहण ठप और साफ-सफाई के अभाव से हजारों लोग परेशा