पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन गांव के समीप फोरलेन पर चाय की दुकान खोल रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में पंडारक थाना की पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पंडारक थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए शाम 7 बजे बताया कि 9 सितंबर को सरहन गांव निवासी कर्मवीर कुमार को फोरलेन पर दुकान खोलने का विरोध करते हुए आरोपी द्वारा मारपीट की गई।