पनागर थानां अंतर्गत रजवाड़ा ढाबे के पास ऑटो चालक बृजेश रजक के पेट मे चाकू मारकर मोबाइल और 4 हजार नगदी लूटकर फरार हुए एक्सीस वहान सवार कुख्यात लुटेरे राजू थापा और संजय जैसवाल को पुलिस ने शुक्रवार शाम 5 बजे गिरफ्तार करते हुए आरोपियो के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल,4 हजार रु और वारदात में प्रयुक्त चाकू और एक्सीस वाहन बरामद किया है।वही दोनो आरोपी कुख्यात आरोपी हैं।