कजाकिस्तान मैं अर्जित हुई 16 से 30 अगस्त तक 16वीं एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में सुनारिया कला की कनक बुधवार ने दो गोल्ड मेडल लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया जिनका रोहतक पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। कनक बुधवार ने बताया की 10 मीटर एयर पिस्टन में उसने गोल्ड मेडल लिया है और उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेना है।