25 जुलाई को कस्बा जलेसर के MGM ग्राउंड में दो पक्षो के द्वारा एक दूसरे पर अवैध असलाह द्वारा जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी,जिससे लोक व्यवस्था भंग हो गयी तथा दुकान व रेहड़ी वाले अपनी दुकानों के शटर बन्द कर इधर उधर भाग गये तथा भय का वातावरण उत्पन्न हो गया। शनिवार को घटना में फरार दो आरोपियों को जलेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।