सल्ट के पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र जीना तथा उनकी पत्नी स्वर्गीय नेहा जीना के जन्म जयंती के मौके पर मानिला में भब्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विशाल भण्डारा हुआ।जिसमें दर्जा राज्य मंत्री महेश्वर मेहरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।गुरूवार5बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक शिवदत्त पंत के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही।