बौंसी बाजार स्थित जिला परिषद मार्केट में एक किराना दुकान के गोदाम में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी। घटना की जानकारी सोमवार करीब 10 बजे तब हुई, जब दुकानदार भवेश चौधरी का स्टाफ गोदाम खोलने गया था। दुकानदार अचारज निवासी भवेश चौधरी ने बौंसी थाना व व्यवसायिक कल्याण समिति को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।