हनुमना पुलिस द्वारा 15 दिन पूर्व पिपराही गांव में पकड़ी गई 17 पेटी अवैध शराब में जप्त बोलेरो चालक के परिजन हनुमना थाना पहुंचे और कहा कि मेरे बेटे को गलत फसाया गया है।परिजनों का कहना है कि मेरा बेटा सरपंच की बोलेरो वाहन चला रहा था उन्होंने कहा था कि मेरा मऊगंज जिले में शराब का ठेका है सोम ग्रुप से जुड़ा हूं तुम्हें सिर्फ बाहन मे लोडकर शराब पहुंचानी है।