मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग बलुआहां गांव में अवैध रूप से चल रही देसी शराब कारोबार को समाज सेवियों ने खुद मिटाने के संकल्प ले लिया है। गुरुवार सुबह करीब सात बजे में भाजपा नेता राजकुमार सहनी के नेतृत्व में टोला मोहल्ला में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान चोरी छुपे चलाई जा रही देसी शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया।