उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार सोमवार को 1 बजे समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त, स्मृता कुमारी ने 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त ने एजेंडवार विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा की एवं निर्धारित लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया।