पशुपालन विभाग की टीम ने गांव नियाटी में युटराइन टॉरसन से पीड़ित भैंस को नया जीवन दिया है। टीम ने पीड़ित भैंस की बच्चेदानी से सात महीने के मृत कटड़े को बाहर निकाला है। भैंस पिछले दो महीनों से बीमार थीं। इस कारण भैंस ने घास खाना कम कर दिया था। नियाटी के विधि चंद की पुत्र बधु निशा ने बताया कि दो महीने से बीमार भैंस का पशु चिकित्सक उपचार कर रहे थे।