सोहदी मोड़ पर मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे एक बस ने मजदूर को ठोकर मार दी। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, घायल मजदूर की पहचान पंकज यादव के रूप में हुई है, जो शेखपुरा से अरूआरा अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान दानिश नामक बस ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।