मनावर में देह व्यापार का भंडाफोड़: महिला और ग्राहक सहित आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त।रविवार शाम 5:00 मनावर में अनुविभागीय अधिकारी अनु बेनीवाल एवं उनकी टीम ने एक छापेमारी की। टीम ने जोहरी कालोनी, मनावर में किराए के कमरे में छापा मारकर खुशबु पति माखन पंवार और ग्राहक मंगल पिता अनिल सुर्यवंशी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।