रामगढ़ के अमरपुर जोरिया में पानी से डुबकर एक अज्ञात युवक का मौत विगत सोमवार को हो गया था। जिसमें शव का शिनाख्त नहीं होने पर युवक का शव पोस्टमार्टम हाउस में ,72 घंटे सुरक्षित रखा गया था। मंगलवार 7.30 पीएम को रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया अज्ञात युवक रामनिवास कुमार उम्र 24 बर्ष पिता दशरथ साहनी ग्राम चकरमदास जिला बैशाली के रूप में शिनाख्त हुई है।