हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में 30 वर्षों में दूसरी बार 19 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की आवक हुई है। हनुमानगढ़ में नागरिकों की निगरानी ने घग्घर नदी के तटबंधों को मजबूत कर दिया है। सिंचाई विभाग द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाए गए थे, समाजसेवियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सेवादारों की टीम ने तटबंधों से झाड़ियां को काटा और नदी के पट्टडो की चौड़ाई लगभग 10 फीट तक कर दी।