बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के वेदों टोला मुंडी मस्जिद के निकट बच्चों के विवाद में मां बेटी ने 30 वर्षीय शब्वो पत्नी सरताज के घर में घुसकर कुकर का ढक्कन मारकर घायल कर दिया। इस मामले की कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई है। कोतवाली पुलिस ने घायल शब्बो का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।