जिला कांगड़ा में 25 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है,शुक्रवार को धर्मशाला में उपायुक्त कांगड़ा एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा न करें और नदी-नालों के पास जाने से बचें, प्रशासन ने संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है ताकि आपात स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य किए जा सकें।