नागरिक चिकित्सालय करसोग एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से क्षेत्र के टैक्सी चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर 26 टैक्सी चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चालकों के हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफलिस व एचआईवी के टेस्ट और कार-बिन बैग भी दिए गए।