नर्मदा के नाभि स्थल नेमावर मे नर्मदा का पूजन व सिद्धनाथ भगवान की आराधना कर राष्ट गीत कर यात्रा की शुरुआत मंगलवार दोपहर 12:00 बजे से की गई यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया संदलपुर होते हुवे यात्रा अजनास बाई पास से खातेगांव पहुंच खातेगांव में भी विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत हुआ यात्रा का समापन साईं पैलेस गार्डन में राष्टगान कर किया गया