उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान गांव निवासी स्व. इंद्रदेव राम का 32 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान वह फरार हो गया।जख्मी के बयान पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की ।