सारनी के पास मंगलवार शाम करीब 5 बजे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और बालिका घायल हो गई। घायलों को 100डायल के पायलट पिंटू नागले और देवा धुर्वे ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। 100डायल से मिली जानकारी के अनुसार सारनी के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जुन्नारदेव निवासी सुमरत और 12साल की बालिका घायल हो गए।