आगामी जश्ने ईद मिलादुन्नबी, दसलक्षण पर्व और गणेश विसर्जन के लिए भगवां पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। एसपी अगम जैन के निर्देश पर, थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने गुरुवार को शाम करीब 5 बजे पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने सभी आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का भरोसा दिया है।