ईद मिलाद उन नबी से एक दिन पूर्व यानी आज गुरुवार को दोपहर 2 बजे के करीब अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद सह मदरसा कमिटी ने जामा मस्जिद परिसर में एक गरीब लड़की का निकाह कराया। लड़की रहीना खातून जामा थाना के नावाडीह गांव की रहने वाली है जबकि लड़का राजू अंसारी रानीश्वर थाना के प्रतापपुर गांव का रहने वाला है। कमिटी के अध्यक्ष मो परवेज अली ने बताया कि यह शुरूआत है।