अकबरपुर उदासीन मठ संगत परिसर में सोमवार को संध्या 7:00 बजे श्रीचंद नवमी के अवसर पर उदासीन सम्प्रदाय के प्रवर्तक बाबा श्रीचंद की जयंती श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई गई।कार्यक्रम में महंत नेपाल बक्श उदास ने बताया कि बाबा श्रीचंद का जन्म भादों शुक्ल नवमी संवत् 1551 (8 सितंबर, 1449) को हुआ था। उन्हें भगवान शिव का अवतार माना जाता है।