रुपौंली प्रखंड में राजग महिला मोर्चा के द्वारा सफल रहा बिहार बंद। मुख्यालय सहित टिका पट्टी थाना चौक पर रजक महिला मोर्चा के सभी जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में इस बंद को सफल बनाने को लेकर सुबह से ही सड़क पर उतर आए थे।