एसपी सुधीर जोशी के आदेश के अनुसार आगामी त्यौहारों को देखते हुए दानपुर थाना में पुलिस सक्रिय हो गई है और लगातार अवैध देसी हतकड़ शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24घंटे में कुल4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दानपुर थाना पुलिस ने भी4अलग-अलग जगह छोटीसरवन10लीटर,बोकड़ाबोर11लीटर,पिपलीपाड़ा10लीटर और मुलीया12 लिटर देसी शराब जब्त की।