शिप्रा नदी स्थित रामघाट पर पहलगाम मे हुवे आतंकवादी हमले मे मृत आत्माओ को वैदिक मन्त्रोंचार कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शनिवार 11:00 बजे तीर्थंपुरोहित यश जोशी ने बताया की माँ शिप्रा के तट पर पहलगाम मे 26 हिन्दू पर्यटको पर हुवे आतंकी हमले मे मृत आत्माओ की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की।