मौसम विभाग द्वारा 1 सितंबर को रेड अलर्ट मंडी जिला को घोषित किया है इसी के चलते एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने रविवार सांय 5 बजे क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि अनावश्यक रूप से यात्रा न करें और भूस्खलण व नालों के समीप ना जाए ।उन्होंने कहा किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए आप उपमंडल अधिकारी कार्यालय में संपर्क करें।