बुड्ढाखेड़ा के ग्रामीणों ने लगभग 200 किवंटल अनाज चावल पंजाब में बाढ़ से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए गांव से दो ट्रैक्टर ट्रॉली राहत सामग्री लेकर पंजाब के लिए रवाना। यह सामग्री पंजाब के श्री बेर साहिब जी सुल्तानपुर लोधी कपूरथला में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जाएगी ताकि उन्हें इस आपदा में कुछ सहायता मिल सके।