शिवसागर थाना क्षेत्र के एन एच -2 पर रविवार को शाम के 4 बजे के करीब रामजी इंडियन गैस एजेंसी के समीप चलती बस में अचानक आग लग गईं। मिली जानकारी के अनुसार यह यात्री बस बनारस से सासाराम आ रही थी तभी शिवसागर में रामजी इंडियन गैस एजेंसी के समीप बस में आग लग गईं है। वही इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच आग बुझाने में लगी हुई है।