दारागंज थाने पर रात में कीन्नरो ने जमकर हंगामा किया है।किन्नेरो के दो पक्षों मे पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई। किन्नरो ने कपड़े उतार कर थाने में तालियां पीटना और एक दूसरे को ललकारना शुरू कर दिया। कई किन्नर बिना कपड़े के थाने में इधर-उधर दौड़ने लगे। ऐसे में पुलिस भी बेबस हो गई। इस मामले का वीडियो शुक्रवार को करीब सुबह 10:00 सामने आया है।