बुधवार 2 बजे SHO जुब्बल चेतन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की NH 705 मार्ग दोची के समीप सभी भूस्खलन के कारण बाधित हो गया था। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा मशीनरी के माध्यम से बाधित पड़े मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए किया गया बहाल।