बिसरू गांव के इरफान ने सीएम को शिकायत भेजी है। उसने लिखा कि बीते दिनों गुबराड़ी गांव से सरजीना नाम की एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए रात के समय करीब 9 बजे पीएचसी बिसरू गई थी, लेकिन उन्हें गेट बंद मिला। उन्होंने काफी देर तक गेट की कुंडी बजाई और आवाज भी लगाई, लेकिन किसी ने भी पीएचसी का गेट नहीं खोला।