तहसील सासनी क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे गांव रुहेरी पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसलकर गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया गया। घायल ने बताया कि वह बाइक से अपने घर आ रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।