रक्कड़ कॉलोनी फेज-4 के डॉ. लविश कालिया ने एचपी पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा उत्तीर्ण कर मेडिकल ऑफिसर पद हासिल किया। उन्होंने डीएवी ऊना व ब्रिटिश पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से स्कूली शिक्षा, जबकि एमबीबीएस एमएमयू कुमारहट्टी से किया। पिता संजीव कालिया मेडिकल स्टोर संचालक और माता रमा कालिया गृहिणी हैं। लविश ने सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को दिया।