सीबीआई ने यूको बैंक के मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया व्यापारी से लोन के नाम पर चार लाख रुपए की मांग की गई थी जिसमें एक दलाल भी शामिल था सीबीआई ने खुलासा सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे किया कृष्ण मुरारी शर्मा की हाईवे थाना क्षेत्र में मंडी चौराहे पर राधा रानी के नाम से फ्लोर मिल है कराए गए लोन की एवरेज में 4 लाख की रिश्वत में से 2 लाख देते वक्त पकड़ा