महोबा से बागेश्वर धाम तक दंडवत यात्रा, भक्त ने 17 दिन में तय किया सफर महोबा, उत्तर प्रदेश: आस्था और समर्पण का एक अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए, महोबा से एक भक्त ने बागेश्वर धाम तक की लंबी यात्रा दंडवत प्रणाम करते हुए पूरी की। इस कठिन यात्रा में उन्हें 17 दिन का समय लगा और वे रविवार शाम करीब 5 बजे बागेशर धाम पहुँचा