किशनगंज पशुपालकों को त्वरित और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में एक सराहनीय पहल की गई है। रविवार को 3 बजे जिले के सभी प्रखंडों में मोबाइल वेटरनरी यूनिट के माध्यम से हर कार्य दिवस को चयनित दो-दो ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पशुओं के इलाज, टीकाकरण और सामान्य जांच जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।