कमलाभारी के कमली में राकेश कुमार शुक्ला के घर अज्ञात चोरों ने दीवार से दाखिल होकर घर से परिवार के मुताबिक करीब डेढ़ लाख रुपये और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।वहीं पुलिस को तहरीर दी गई है जबकि पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।परिवार के पुरुष घर से बाहर थे महिलाएं घर में थी। वहीं जगने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई परिवार का काफी नुकसान हुआ है।