चौपारण में चोरी हुआ ट्रेलर बरामद, दो गिरफ्तार चौपारण थाना परिसर से चोरी हुआ दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर (NL01AC-6298) पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बरामद कर लिया। इस मामले में चतरा जिले के दो आरोपी पवन कुमार यादव और अशोक यादव गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।