श्योपुर। शहर के बायपास रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में शुक्रवार की रात 08 बजे लोगों को एक हायना (लकड़बग्घा) दिखाई दिया, जिससे कॉलोनीवासियों में भय का माहौल पैदा हो गया। बताया गया है कि, इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार हायना दिखाई दिए है, लेकिन आए दिन इस खतरनाक जानवर की आवक लोगों को भयभीत कर रही है।