डीएसपी सन्दीप शर्मा ने आज मंगलवार शाम 7 बजे जानकारी देते हुए कहा कि राकेश शर्मा निवासी सिरमौर ने अपनी शिकायत में कहा कि जब यह जेसीबी लेकर जोखाघाटी पहुंचा तो रौड़ी निवासी मनमोहन ने उसका रास्ता रोककर गाली गलौच शुरू कर दी। इसके साथ ही बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।