सारठ प्रखंड सभागार में सोमवार दोपहर 2 बजे सभी PDS डीलरों को स्मार्ट PDS सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि अब ईपॉश मशीन में नया वर्जन अपडेट करके स्मार्ट PDS सॉफ्टवेयर के माध्यम से राशनकार्ड धारियों के बीच अनाज वितरण समय पर सुनिश्चित करना है। MO मजहरुल हक ने बताया कि नए सॉफ्वेयर से परिवहन द्वारा अनाज पहुंचाने से लेकर वितरण होने तक पारदर्शिता बनी रहेगी