समस्तीपुर जिला के पटोरी उत्पाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वरुणा पुल के पास छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी स्कूटी पर सवार होकर शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा और उनके पास से 1.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की। साथ ही, शराब ढोने में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है।