शनिवार की संध्या 6:00PM बजे मोहनिया थाना के प्रांगण में 12 कांड में जप्त किए गए शराब की कुल मात्रा 710 लीटर थी जिसको विनष्ट किया गया,इस दौरान उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर धर्म लता कुमारी,मोहनिया अंचलाधिकारी पुष्पलता कुमारी और मोहनिया पुलिस मौजूद रही,शराब की सीसी को तोड़ने के लिए मोहनिया थाने की बोलेरो से ही आगे पीछे कर नष्ट किया गया।