इटारसी के ग्राम निताया स्थित वेयरहाउस में मंगलवार को सांप निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दोपहर करीब तीन बजे सांप निकलने की सूचना सर्प मित्र ऋषभ पटेल को दी गई। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा तो वह एक भारत का सबसे जहरीला रसैल वायपर सांप था।वेयर हाउस से सांप निकलने की सूचना पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन मे कारवाई की।