प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए आगर मालवा जिले में 8 से 22 सितंबर तक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार शाम 5 बजे एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिनों में 254 चालान कर 99 हज़ार 500 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।आज के अभियान में स्कूलों में पहुँचकर विद्यार्थियों और अभिभावकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।