दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र से अपहृत युवक विशाल कुमार का शव 72 घंटे बाद रूपसपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर सिटी के पास नहर से बरामद किया गया। शव पिलर नंबर 100 के पास से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। इस बाबत स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को लगभग 9 बजे शव को बीच सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया।